India News(इंडिया न्यूज़)  UP Road Accident:  यूपी में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है।ऐसे में रुधौली थाना क्षेत्र से खबर सामने आई है।यहां सुगिया निवासी 50 वर्षीय चौथीराम गुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई।

हादसे में 1 की मौत

सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पुलिस चौकी के पास रिश्तेदार से मिलने गए चौथीराम को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चौथीराम गुप्ता असनहरा पुलिस चौकी के पास अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे और सड़क के किनारे खड़े थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

टक्कर लगने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिवार और गांव में मातम छा गया। मृतक की पत्नी पुनीता देवी और उनके पांचों बेटे रो-रोकर बेहाल हो गए। चौथीराम अपने मिलनसार और व्यवहारिक स्वभाव के लिए जाने जाते थे, उनकी मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Chhattisgarh News: महिला कांग्रेस नेता के बेटे की फंदे से लटकी लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच

में जुटी