India News (इंडिया न्यूज),UP Vidhan sabha Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हंगामा होने की संभावना है। वहीं, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने साफ कर दिया है कि अभी प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। 20 फरवरी को यूपी का बजट पेश किया जाएगा।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र (UP Vidhan sabha Budget Session) 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। इसमें 24-25 फरवरी के साथ ही 27 और 28 फरवरी को सदन में बजट पर चर्चा के लिए समय तय किया गया है। वहीं, 3-4 और 5 मार्च 2025 को विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
उत्तर प्रदेश में अभी नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि अभी प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि निजीकरण से किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी।
बजट सत्र में जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो- सतीश महाना
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे स्पीकर सतीश महाना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी के सहयोग से सदन 5 मार्च तक चलेगा। हम चाहते हैं कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो। विपक्ष सरकार से सवाल करे और सरकार उचित जवाब देगी। सदन की बेहतर कार्यवाही हमारा लक्ष्य है।
डिप्टी सीएम मौर्य का पलटवार
सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि सदन में राज्यपाल का स्वागत करने की बजाय समाजवादी पार्टी हमेशा विरोध करती है और हंगामा करना उसकी आदत बन गई है। शिवपाल ने सीएम योगी पर भी साधा निशाना
वरिष्ठ समाजवादी पार्टी सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुख्यमंत्री जी, असली दोहरा चरित्र तो आपकी सरकार का है जो खुद तो कार्यक्रमों और प्रचार पर अरबों रुपए खर्च करती है, लेकिन गरीबों के बच्चों की शिक्षा के बजट में कटौती करती है।” सपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े छिपा रही है। अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण की आलोचना करते हुए कहा कि कुंभ में हुई भारी अव्यवस्था को दैवीय भव्य व्यवस्था बताकर उन्होंने उन सभी श्रद्धालुओं का अपमान किया है जिनकी जान सरकारी कुव्यवस्था ने ले ली।
UP या दिल्ली किस राज्य के CM को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश