2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर CM Yogi ने कर दिया बड़ा दावा, विपक्षियों की उड़ गई नींद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
India News (इंडिया न्यूज़),UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने महाकुंभ समेत कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को घेरा और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। सीएम योगी ने कहा कि अगली बार भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। सीएम योगी ने कहा कि सबसे अच्छा समय कभी नहीं आता, समय को संपूर्ण बनाना पड़ता है।
वर्ष 2027 में हम फिर आएंगे-सीएम योगी
विपक्ष से सवाल पूछते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘कोई तो कारण होगा कि आपके समय में उत्तर प्रदेश पिछड़ा रहा और उत्तर प्रदेश इतनी तेजी से क्यों आगे बढ़ रहा है, किसी विचारक ने बहुत अच्छी बात कही है। समस्या पर विचार करने पर बहाने मिल जाते हैं, समाधान पर विचार करने पर रास्ते मिल जाते हैं। जिंदगी आसान नहीं है, बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है। सबसे अच्छा समय कभी नहीं आता, समय को संपूर्ण बनाना पड़ता है। वर्ष 2027 में हम फिर आएंगे।
महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर हमला
मुख्यमंत्री ने कहा, डबल इंजन की सरकार ने समय को सही साबित किया है। इसीलिए पांच साल सफलतापूर्वक चलने के बाद भी हम फिर से बड़े बहुमत से आए हैं और 2027 में फिर आएंगे। उन्होंने महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि जिस तरह से आपने कुंभ का विजन देखा, उसी तरह से आपने सृजन को भी देखा। कुंभ के संदेश को हम एकता के संदेश के रूप में देखते हैं।
सत्य एक है लेकिन विजन अलग-अलग हो सकते हैं, सत्य यह है कि सनातन धर्म शाश्वत है और शाश्वत रहेगा। महाकुंभ ने एकता का संदेश दिया है। विघटन और तोड़ने की आपकी सारी साजिशें उजागर हो चुकी हैं और उजागर होती रहेंगी। लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि कुंभ मेले के संदेश से हमें कुछ सीखना चाहिए और कुंभ का एक ही संदेश है कि साथ मिलकर चलने से ही प्रगति संभव होगी। यदि हम उस संदेश को स्वीकार कर लें तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं।