India News(इंडिया न्यूज), UP Vidhan Sabha News: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ और बजट से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने दावा किया कि इस बार महाकुंभ को पहली बार विदेशी मीडिया ने भी कवर किया और सराहा।

“महाकुंभ बना वैश्विक आकर्षण”

सीएम योगी ने विधान परिषद में कहा, “महाकुंभ आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है। यह एक अद्वितीय आयोजन बनकर लंबे समय तक लोगों को आकर्षित करेगा।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जब महाकुंभ का आयोजन हो रहा था, तब कुछ पार्टियां अनर्गल बयानबाजी कर रही थीं, लेकिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई।”

“महाकुंभ को देखने का हर किसी का नजरिया अलग”

मुख्यमंत्री ने इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जिक्र करते हुए कहा, “भगवान कृष्ण ने कहा है कि जो मुझे जिस रूप में देखता है, मैं उसी रूप में उसे दिखता हूं। महाकुंभ भी वैसा ही आयोजन है, जिसे हर कोई अपनी दृष्टि से देखता है। लेकिन यह आयोजन दुनिया को भारतीय संस्कृति की भव्यता का एहसास करवा चुका है।” सीएम योगी ने कहा कि पहली बार विदेशी मीडिया ने महाकुंभ में रुचि दिखाई और इसकी भव्यता की प्रशंसा की। उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ पूरी तरह से अनुशासन और एकात्मकता का उदाहरण बना और इस दौरान कोई अप्रिय घटना या अपराध नहीं हुआ।

आतों को साफ करने वाला जूना है ये 5 देसी चीजों, घिस-घिसकर चमका देंगी शरीर के अंदर का हिस्सा

“महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जनता ने जवाब दिया”

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आकर यह साबित कर दिया कि हिंदू समाज एकजुट है। उन्होंने यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का हवाला देते हुए कहा कि संगम के जल के नमूने जब भी लिए गए, वे शुद्धता के सभी मानकों पर खरे उतरे।

“काशी का वैभव पूरी दुनिया ने देखा”

सीएम योगी ने कहा, “काशी के कायाकल्प को पूरी दुनिया ने देखा। वहां के लोगों का धैर्य और सहनशीलता सराहनीय है।” उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ पर सवाल उठा रहे थे, उन्हें जनता ने अपने विश्वास और भागीदारी से करारा जवाब दे दिया।