India News (इंडिया न्यूज), UP Vidhan Sabha News: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान सीएम ने यूपी विधानसभा में एक पुराना वाकया याद किया और कहा कि यही वो सदन है जहां पहले मारपीट होती थी। बता दें कि ये वाकया 26 साल पुराना है।
सीएम योगी ने इस दौरान कहा, “बीते साढ़े 6 साल से हमारी सरकार चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाने में नई सफलता हासिल की है। सदन की कार्यवाही जिस गरिमापूर्ण तरीके से लोकतंत्र की सच्ची भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए आगे बढ़ी है, वह लोगों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय बना हआ है। क्योंकि यह वो सदन था। जहां एक बार मारपीट भी हुई थी।”
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार- सीएम योदी
उन्होंने आगे कहा कि सदन नकी गरिमा सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बनाए रखना है। सीएम ने विधानसभा चर्चा पर कहा, “सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। सभी लोग पूरी तैयार के साथ सदन में मौजूद रहेंगे। मुझे भरोसा है कि विपक्षी दलों के नेता भी सदन की कार्यवाही को चलाने में योगदान देंगे।”
गरिमापूर्ण तरीके से चले सदन- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ ही विधायी कार्य जो लंबित है वो पूरे होंगे। सीएम ने कहा, “मेरी सभी से अपील है कि जिस गरिमापूर्ण तरीके से उत्तर प्रदेश विधानमंडल देश में वर्तमान में चर्चा में है, उस गरिमा को बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल सत्तापक्ष की नहीं बल्कि विपक्ष की भी है। विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले हर प्रश्न का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है।’
यह भी पढ़ेंः-
- Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों के काफी नजदीक पहुंचे ‘रैट-होल माइनर्स’, जानें लेटेस्ट अपडेट
- Bihar News: बिहार सरकार ने छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, हिन्दू त्योहारों की छुट्टियों को किया कम