India News(इंडिया न्यूज), UP Vidhansabha News: यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। प्रयागराज महाकुंभ की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा और कहा, “ये लोग औरंगजेब को अपना नायक मानते हैं।” मंगलवार को विधानसभा में उन्होंने प्रॉपर्टी घोटाले में फंसे अंसल ग्रुप पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “धोखाधड़ी करने वाले अंसल को हम पाताल लोक से भी खोज लाएंगे!” सीएम योगी के इस बयान के बाद लखनऊ के गोमतीनगर थाने में अंसल और प्रमोटर्स प्रणव अंसल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

हिमानी हत्याकांड के बाद एक और सनसनीखेज मामला! 1 मार्च से था लापता, रोहतक की झाड़ियों में मिला शव

41 पीसीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के एसडीएम बदले

प्रदेश में 41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें ज्यादातर एसडीएम स्तर के अफसर शामिल हैं।

– गौरव श्रीवास्तव, जो अब तक देवरिया में अपर जिलाधिकारी थे, उन्हें सिद्धार्थनगर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया।
– ममता मालवीय, जो मेरठ में अपर नगर आयुक्त थीं, अब मुरादाबाद की अपर जिलाधिकारी होंगी।

सरकार के इस सख्त रवैये से विपक्ष पर दबाव बढ़ गया है और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।

सोना तस्करी करते धरी गई ये साउथ एक्ट्रेस, पास से जब्त हुआ करोड़ों का गोल्ड, पिता हैं DGP