India News (इंडिया न्यूज़),UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में जो हुआ वो खौफनाक था। यहां एक व्यक्ति ने बुजुर्ग दलित महिला और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। व्यक्ति ने महिला को जोरदार थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया और उसके बेटे पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। इस सबका एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो थाना गौरी बाजार के बैतालपुर नगर पंचायत के वार्ड विशुनपुरा प्रथम का है।

मामला जमीनी विवाद का  बताया जा रहा

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है। पीड़ित रामज्ञानी प्रसाद की तहरीर के आधार पर थाना गौरी बाजार की पुलिस ने आशीष पांडेय, मनीष पांडेय पुत्रगण ओम प्रकाश पांडेय के खिलाफ धारा 117(2), 115(2), 352, 351(2), बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी के तहत केस दर्ज कर आरोपी आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि गौरीबाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा प्रथम निवासी रामज्ञानी प्रसाद और ओम प्रकाश पांडेय के बीच अक्सर जमीन विवाद को लेकर झगड़ा होता रहता था। 23 फरवरी को जब दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई तो आशीष पांडेय ने पहले बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारे और सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद उसने उनके बेटे रामज्ञानी प्रसाद को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि जब उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई तो उसने उसे भी पीट दिया।