India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather:  फरवरी का महीना अब खत्म हो चुका है। इसके साथ ही मार्च का महीना शुरू होने वाला है। मार्च की शुरुआत से पहले यूपी में मौसम यू-टर्न लेने वाला है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, मार्च महीने की शुरुआत यूपी में बारिश की फुहारों के साथ होने की संभावना है। इस दौरान आंधी-तूफान की आहट भी सुनाई देगी।

हाइलाइट्स

  • फरवरी के अंत में यूपी में बारिश होगी।
  • मार्च की शुरुआत बारिश के साथ होगी।
  • बुलंदशहर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया।

आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों में सुबह या देर रात हल्का या हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, 25 और 26 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। इसके बाद 27 फरवरी से यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के जिलों में बारिश होगी। बारिश का यह दौर मार्च के शुरुआती दिनों में भी देखने को मिलेगा।

फरवरी की विदाई बारिश के साथ होगी

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फरवरी का महीना बारिश के साथ विदाई लेगा। ताजा अपडेट के मुताबिक 24 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। जिसके चलते यूपी में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में 5 दिनों में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है।

बुलंदशहर रहा सबसे ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को यूपी में सबसे कम तापमान बुलंदशहर में दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे अधिक तापमान वाराणसी में दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

Patna Accident: भीषण हादसा! रोड एक्सीडेंट में हो रही बढ़ोतरी, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 7 की मौत, कई घायल