India News (इंडिया न्यूज़),UP weather: प्रदेश में बुधवार से मौसम दोबारा करवट लेगा। बता दें कि तराई इलाकों में कोहरे का घनापन बढ़ने के साथ ही पश्चिमी यूपी समेत अन्य इलाकों में भी कोहरे का असर दिखेगा। बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 20 से अधिक इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में दिन में पछुआ हवाएं चलीं और धूप खिली रही। शाम को हवा में ठिठुरन भी महसूस हुई।
गिरावट देखने को मिलेगी
आपको बता दें कि आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में धीरे-धीरे दिने के तापमान में हल्की गिरावट आएगी। वहीं अगले कुछ दिनों में रात के पारे में भी क्रमश: 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी।
10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
मंगलवार को उरई में सर्वाधिक 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं वाराणसी में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और प्रयागराज में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर में 10 डिग्री, मुरादाबाद में 10.4 डिग्री और नजीबाबाद में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज।