India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: अभी फरवरी का महीना चल रहा है, लेकिन यूपी में मार्च जैसी गर्मी पड़ने लगी है। मौसम में इतना बदलाव आया है कि लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से प्रदेश में तेज हवाएं चल रही हैं, लेकिन इसका असर तापमान पर मामूली रहा है। दोपहर में तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। फरवरी के महीने में भी यूपी में धूप खिली हुई है। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। लेकिन सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि यूपी से जल्द ही सर्दी विदा होने वाली है। लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का अनुमान लगाया गया है। आइए अब आपको बताते हैं कि आज कैसा रहेगा मौसम-

यूपी में आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में सुबह कुछ जगहों पर हल्का कोहरा रहेगा। दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होता जाएगा। धूप निकलेगी। दोपहर में सूरज की तपिश से लोगों को गर्मी का अहसास होगा। तेज हवाएं भी चलेंगी। तेज हवाओं के कारण रात में ठंड बढ़ने लगी है। कई जिले ऐसे हैं जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यूपी में इस दिन होगी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 16 से 17 फरवरी तक प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। 18 से 19 फरवरी के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 19 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी हो सकती है।

महाकुम्भ में सनातन धर्म का विराट दर्शन, सामने आए श्रद्धालुओं के चौंकाने वाले आंकड़े