India News (इंडिया न्यूज), UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। IMD के मुताबिक NCR में मौसम एक बार फिर अपना मिजाज बदल सकता है। झांसी में तापमान लगातार बढ़ रहा है। झांसी में आज सबसे गर्म दिन रहा। आज से UP में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं और बारिश की बूंदों से लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
IMD के मुताबिक, 13 मार्च को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। आज पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 14, 15 और 16 मार्च को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश भी हो सकती है। 15 मार्च को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहने वाला है।
Delhi-NCR वाले हो जाए सावधान! बारिश को लेकर 3 दिन का अलर्ट जारी, ठंड का रहेगा एहसास
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट है। पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़ और औरैया जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और उसके आसपास के इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
कैसा रहेगा होली 2025 पर UP का मौसम
IMD के अनुसार, 14 तारीख को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है। वहीं, 14 मार्च से प्रदेश में तेज हवाओं का सिलसिला पूरी तरह थम जाएगा। पश्चिमी यूपी और कानपुर मंडल समेत कुछ इलाकों में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसी तरह 15 और 16 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।