India News UP (इंडिया न्यूज़) UP Wolves jackals Attack: उत्तर प्रदेश में भेड़ियो का आंतक अभी खत्म नहीं हुआ है कि यहां दूसरा जानवर आतंक के रुप में आ गया है। दरअसल भेड़िये के हमले के बीच अब सियार ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है। बारबंकी में शियार के हमले में 3 लोग घायल हो गए हैं। इन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सियार के हमले मं तीन घायल

जानकारी के मुताबिक कुतुलूपुर के निवासी पप्पू के घर ये हमला हुआ है। यहां एक सियार ने पप्पू मीनू और गांव के ही रहने वाले राम लखन पर हमला कर दिया। यह घटना बुधवार शाम को हुई। वहीं मौके पर पुलिस पहंची। फिलहाल जानकारी के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

गांव वालों ने सियार को घेर मार डाला

वहीं गांव वालों का सियार के हमले की जैसी ही जानकारी हुई उसे चारों तरफ से घेर कर मारा डाला। दरअसल बुधवार शाम को पीट-पीट कर सियार को मार डाला। हालांकि वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही रवाना हुई।

UP Road Accident: रायबरेली से लखनऊ जा रही बस कार के ऊपर पलटी, हादसे में 5 लोग घायल

हाथरस में बस और मैक्स के बीच भीषण भिड़ंत, दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत

Chhattisgarh Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में मानसून हुआ एक्टिव, हो सकती है तेज बारिश जानें मौसम का हाल