India News (इंडिया न्यूज़),UPPRPB Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के  रिजल्ट  के बारे में ताजा अपडेट सामने आया है। रिजल्ट इस हफ्ते के अंत तक जारी हो सकता है।  अभ्यर्थी  यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट   [uppbpb.gov.in](http://uppbpb.gov.in) पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक कर सकते है रिजल्ट

सबसे पहले UPPRPB वेबसाइट  (uppbpb.gov.in) पर लॉगिन करें। होम पेज पर  रिजल्ट लिंक  पर क्लिक करें (जैसे ही रिजल्ट जारी होगा)।  मांगी गई  लॉगिन क्रेडेंशियल्स  दर्ज करें। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, आप इसे  प्रिंट  भी ले सकते हैं या  PDF  डाउनलोड कर सकते हैं।

फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यताएं

लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अगले साल  फिजिकल टेस्ट देना होगा। फिजिकल टेस्ट के लिए क्या क्या जरूरी है?

पुरुष उम्मीदवारों  के लिए

  • लंबाई: 168 सेंटीमीटर (जनरल, OBC, SC) / 160 सेंटीमीटर (SC)
  • सीना: बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर, फुलाकर 84 सेंटीमीटर (जनरल, OBC, SC) / 77 सेंटीमीटर, फुलाकर 82 सेंटीमीटर (SC)।
  • दौड़: 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर।

ये पाकिस्तानी लड़की हिंदू लड़के को दे बैठी दिल, फिर रो रो कर हुआ बूरा हाल!

महिला उम्मीदवारों के लिए

  • लंबाई: 152 सेंटीमीटर (जनरल, OBC, SC) / 147 सेंटीमीटर (ST)।
  • दौड़: 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर।

रिजल्ट के साथ जारी होने वाली जानकारी

रिजल्ट के साथ कटऑफ लिस्ट (कैटेगरी वाइज) भी जारी की जाएगी। जो अभ्यर्थी रिजल्ट में पास होंगे, वे फिजिकल टेस्ट (PET/PST) के लिए योग्य माने जाएंगे, जो अगले साल के फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे। बता दें कि, 48 लाख आवेदन किए गए थे और 34 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। आंसर-की 11 सितंबर 2024 को जारी की गई थी। बता दें कि, रिजल्ट जारी होते ही लाइव लिंक UP Police Constable Results 2024 पर उपलब्ध होगा।