India News (इंडिया न्यूज),UP News:  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र में सीएम योगी ने इसका जवाब दिया। अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने यहां तक ​​कह दिया कि भाजपा से लड़ते-लड़ते आप भारत से लड़ने लगे हैं। सीएम योगी ने अखिलेश पर देश के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करते हुए उन पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि पप्पू और टप्पू में ज्यादा फर्क नहीं है। अगर देश में भाजपा की जीत की गारंटी राहुल गांधी हैं तो यूपी में अखिलेश भी वही हैं।

एक अखबार की कटिंग दिखाते हुए सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारा देश कभी विकसित भारत नहीं बन सकता। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक राजनीतिक दल अपने देश के प्रति इतनी दुर्भावना रखने लगा है। इसलिए अब देश कहने लगा है कि अगर देश में राहुल गांधी का होना भाजपा की जीत की गारंटी है तो यूपी में अखिलेश यादव का होना निश्चित तौर पर भाजपा की जीत की गारंटी है। यह गारंटी उपचुनावों ने दे दी है।

सीएम योगी ने कहा कि पप्पू और टप्पू में ज्यादा फर्क नहीं है। नाम का असर होता है। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि चाचू ने उनका नाम यूं ही नहीं लिया है। चाचू अभी शांत हैं, लेकिन समय आने पर अपना असली रंग दिखाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि मैं विनम्रता से कहूंगा कि महाकुंभ पर आप अपनी बात शालीन तरीके से रखें। तीर्थ यात्राएं होती रही हैं। हज यात्राएं भी होती हैं। उन्हें बदनाम न करें। जो जिंदा हैं, उनकी गिनती मृतकों में न हो। भगदड़ ही नहीं, महाकुंभ से लौट रहे लोगों के साथ हुई दुर्घटनाओं के प्रति भी सरकार पूरी तरह से सहानुभूति रखती है। घटनाओं की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया है। आयोग अपनी जांच में जुटा है। योगी ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि भगदड़ के लिए जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वह चाहे कहीं भी छिपा हो। चाहे वह किसी भी स्तर का हो, कितना भी बड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना किसी पार्टी या सरकार की नहीं है। हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी की है। यह घटना सनातन धर्म की है। यह घटना भारत और समाज की है। सनातन धर्म और भारत को बदनाम मत करो।

कुंभ स्थान से लौट रहे यात्रियों पर बड़ा हमला… दहशत में लोग, जानें क्या है मामला