Uttar Pradesh Crime: उरई कोतवाली क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान (Head of Village) पर युवती ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि प्रधान ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया है। परिजनों ने पुलिस को ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायती पत्र दिया, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरहा ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह का एक युवती संग लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्राम प्रधान ने गुरुवार की रात युवती के घर पहुंचकर उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच युवती के परिजन घर आ पहुंचे और ग्राम प्रधान को बेटी के साथ पकड़ लिया। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां प्रधान को युवती के घर से हिरासत लिया। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर आपसी बातचीत से रास्ता निकलाने का प्रयास कराया गया लेकिन बात न बनने पर पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया की मुश्किलें नही हुई खत्म, अभी और रहना पड़ेगा सलाखों के पीछे