यूपी सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! देर रात 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
Uttar Pradesh IAS Transfer List
India News( इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh IAS Transfer List: योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने संजय प्रसाद को फिर से प्रमुख सचिव गृह नियुक्त किया है। दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह, वीजा, पासपोर्ट एवं सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के पद से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग यूपी सरकार के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यूपी सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
एल वेंकटेश्वरलू को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, निदेशक जनजाति विकास उत्तर प्रदेश, प्रबंध निदेशक यूपी सिडको निदेशक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है। बीएल मीना को प्रमुख सचिव होमगार्ड विभाग के पद से मुक्त किया गया है।
हालांकि वह प्रमुख सचिव उद्यान, रेशम, खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रमुख सचिव होमगार्ड विभाग बने रहेंगे। आलोक कुमार, द्वितीय प्रमुख सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम, उत्तर प्रदेश को प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव, पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभार से मुक्त कर प्रमुख सचिव, बौद्धिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार का प्रभार दिया गया है। वीना कुमारी मीना को प्रमुख सचिव, आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। संजय प्रसाद को उनके वर्तमान पद के साथ-साथ प्रमुख सचिव, गृह, गोपनीयता, वीजा, पासपोर्ट, सतर्कता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अनिल गर्ग को राज्य नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वह प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन, भूमि विकास, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश सरकार, अध्यक्ष पैक्ट, राज्य नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के पदों पर बने रहेंगे।