India News (इंडिया न्यूज़) उत्तर प्रदेश : योगी सरकार उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़ाई से नियनों का पालन करती है। लेकिन उनके अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण हत्या, बलात्कार,लूट जैसे अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। यूपी में एक छात्रा को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी। हंसवर थाना क्षेत्र में रहने वाले मनचलों ने विद्यालय से घर जा रही एक छात्रा का दुपट्टा खीच लिया। संतुलन बिगड़ने के कारण बीच सड़क पर गिर गई। मनचलों युवकों के साथी की बाइक से छात्रा को रौद दिया और छात्रा मौत हो गई।
मनचलों ने छात्रा को बाइक से रौंदा
अम्बेडकरनगर जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र से रुह कपाने वाला मामला सामने आया है। जहां हीरापुर बाजार के निकट शोहदों के कारनामों की वजह से एक छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ी। छात्रा घर से विद्यालय के लिए जब निकली तो उसने सपने में भी कुछ ऐसा नही सोचा होगा। यह उसकी जिंदगी का आखरी दिन है और जब छात्रा इन सबसे अनजान विद्यालय से छुट्टी होने पर सायकिल से अपनी एक सहेली के साथ हंसते बोलते घर जा रही थी। अचानक कुछ मनचले बाइक से आए और छात्रा को छेड़ने लगे।
फिर चलती गाड़ी से अचानक छात्रा का पीछे बैठा युवक दुपट्टा खीच लेता है। जिस कारण छात्रा का संतुलन बिगड़ जाता है। वह लड़खड़ाते हुए बीच सड़क पर गिर जाती है। उन्ही मनचलों में से एक पीछे बाइक से आ रहा था। फिर उसने छात्रा के ऊपर बाइक चढ़ा दिया और सामने से आ रही दूसरी भी बाइक टकरा कर गिर पड़ी जिससे छात्रा का सिर फट गया। छात्रा का मौके पर ही मौत हो जाती है।
पुलिस ने मनचलों को हिरासत में लिया
सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों मनचलों को हिरासत में ले लिया है। छात्रा के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले छात्र आए दिन छात्रा के साथ छेड़खानी किया करते थे। जिसकी शिकायत छात्रा ने परिजनों से करी थी। परिजन कई बार मनचले को पकड़ने के लिए गए थे। लेकिन शातिर मनचले परिजनों के हाथ नही लगे। आखिर में छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ी। ऐसे में पुलिस पर यह सवाल उठता है कि आखिर पुलिस की एंटी रोमियो टीम ,बड़े बड़े दावे करने वाली एंटीरोमियो पुलिस कहा थी।
Also Read:
- Uttar Pradesh: मै तो फकीर आदमी हूं मेरे यहां आपको क्या मिलेगा, आयकर अधिकारी से बोले आजम खान
- Uttar Pradesh: यूपी के सिदकदीप सिंह चहल ने सबसे लंबे बाल होने का बनाया ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’, जानें क्या कहते हैं चहल ?