India News (इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानमंडल का मानसून सत्र आज से यानी सोमवार से शुरू होगा। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदस्यों से प्रदेश में बाढ़ व सूखे की स्थिति पर चर्चा का आह्वान करेंगे। जबकी दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश का मुख्य विपक्ष समाजवादी पार्टी की ओर से मणिपुर की हिंसा को लेकर निंदा प्रस्ताव लाने का इंतजाम कर रही है।
सीएम योगी ने कही ये बातें
विधानमंडल के बारे में बतातें हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, बीते कुछ समय से विधानसभा सकारात्मक चर्चा और सृजनात्मकता के लिए जानी जाती है। तमाम मतभेदों के बाद भी यूपी विधानसभा में अच्छी चर्चा होती है। यहीं नहीं सीएम ने विपक्ष से सदन में चर्चा-परिचर्चा की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा में वृद्धि हो और प्रदेश के प्रति जो सकारात्मक धारणा बनी है वह आगे बढ़ सके।
13 विधेयक को पटल पर रखने की तैयारी, विपक्ष होगी हमलावर
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र में पहले दिन प्रश्नकाल के बाद करीब 13 विधेयक सदन के पटल पर रखने की तैयारी है। जिसमें विधानसभा की नई नियमावली भी पेश की जाने वाली है। वहीं समाजवादी पार्टी ने मणिपुर की घटना सहित प्रदेश से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सत्ता पक्ष शायद ही ऐसा स्वीकार करे। सपा के सदस्य मणिपुर की घटना तथा महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर हंगामा और नारेबाजी कर सकते हैं। रविवार को आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन की कार्यवाही फिलहाल शुक्रवार तक संचालित करने का निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़े
- मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार को लगा झटका, केपीए ने लिया सरकार से समर्थन वापस
- लव जिहाद का मामला आया सामने, विश्व हिंदू परिषद ने बंद कराया बाजार,कहा – “छोटी-छोटी बच्चियों को भगाने का कर रहे कार्य”