India News(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है। जहां एक बार सियासी भूचाल के आसार लगाए जा रहे है। क्योंकि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में आज यानी शनिवार को होने वाले श्रमदान कार्यक्रम पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जौहर यूनिवर्सिटी में शनिवार को श्रमदान का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जुटने को कहा गया था।
ज्यादा लोगों को जुटाने का था लक्ष्य
इसके साथ हीं आपको बता दें कि, इस कार्यक्रम से पहले अपील जारी की गई थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग यूनिवर्सिटी पहुंचकर श्रमदान के जरिए अपना सहयोग प्रदान करें। यह अपील सोशल मीडिया पर होने के बाद पुलिस और प्रशासन एक्टिव हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि, आज जौहर यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने शुक्रवार की देर रात कार्यक्रम पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं एसपी के अनुसार इस वक्त कावड़ यात्रा चल रही है। साथ ही कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली गई है। इसलिए इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
ये भी पढ़े
- न्यूयॉर्क में पुलिस ने बाइक सवार को रोकने के लिए की ऐसी हरकत, बाइक ड्राइवर की हुई मौत
- 19 साल बाद जेल से रिहा हुए अमरमणि और उनकी पत्नी, मधुमिता हत्या काण्ड में काट रहे थे सजा