India News,(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: आगरा  की सड़को पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलेगा। जहां आगरा अछनेरा थाना क्षेत्र में दो बाइकों के बीच भयंकर टक्कर हुई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। जिसेक बाद हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। साथ हीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घायलों को आगरा भेजा (Uttar Pradesh)

बता दें कि, घटना इतनी भयानक थी आसपास के ग्रामीण वहां उपस्थित हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा पहुंचाया, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगरा रेफर कर दिया गया।

जानिए पूरा मामला  (Uttar Pradesh)

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कोतवाली अछनेरा क्षेत्र के व्यारा चौकी के पास सैनिक ढाबे के सामने तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार महाराज सिंह और गजेंद्र पुत्र चुरामन निवासी भुडेरा थाना फतेहाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो युवक करन सिंह पुत्र चुरामन और शिवकुमार बुरी तरह घायल हो गए।

ये भी पढेंं