India News (इंडिया न्यूज़) UP New: वैलेंटाइन डे पर यूपी के फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पार्कों और होटलों में तलाशी अभियान चलाते नजर आए. राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के पुरुष और महिला कार्यकर्ता हाथों में डंडे और गले में भगवा पटका लिए पार्कों में घूमते नजर आए.

नाबालिग हिंदू लड़की के साथ..

जानकारी के मुताबिक बता दें कि   सुबह से ही ये कार्यकर्ता होटलों और रेस्टोरेंट में जाकर प्रेमी जोड़ों को समझा-बुझाकर घर भेज रहे थे. लेकिन जब वे भारत माता पार्क पहुंचे तो वहां  खान नाम का लड़का नाबालिग हिंदू लड़की के साथ बैठा नजर आया.  सूत्रों के मुताबिक  बताया जा रहा है कि  बिहार का रहने वाला  लड़का है। साथ ही उसने लड़की के गले में हाथ डाला हुआ था. कार्यकर्ताओं ने उसे रोका और उसका आधार कार्ड मांगा, लेकिन जब वह आधार कार्ड नहीं दिखा सका तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पूजा कर वैलेंटाइन डे मना रहे..

पार्क में नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे लोगों को चेतावनी देने निकले हैं. बता दें कि राष्ट्र रक्षक समिति के कार्यकर्ताओं ने डंडे की पूजा कर वैलेंटाइन डे मना रहे जोड़ों को चेतावनी दी थी. राष्ट्र रक्षक समिति की पदाधिकारी मनोरमा वशिष्ठ ने कहा कि हमारे हाथ में लाठियां हैं, ताकि हम अपनी सुरक्षा के साथ चल सकें और किसी की जान न जाए। हालांकि, इस दौरान मौके पर पुलिस नजर नहीं आई, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ ने CM योगी-गडकरी का कराया जोरदार सम्मान,1 मिनट तक खड़े होकर बजी तालियां