India News (इंडिया न्यूज) up news:  यूपी में देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर  बुधवार को एक बार फिर पथराव की घटना हुई। यह घटना मेरठ और मोदीनगर के बीच स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर पहले हुई, जब असामाजिक तत्वों ने ट्रेन के E1 और C4 कोच पर पथराव कर दिया। इस पथराव से ट्रेन के शीशे टूट गए, हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

कॉलोनी के पास ट्रेन को निशाना बनाया

जानकारी के  मुताबिक, यह ट्रेन सुबह करीब 11:00 बजे मोदीनगर (गाजियाबाद) से गुजरती है और इससे पहले इस इलाके में चार बार पथराव का शिकार हो चुकी है। रेलवे पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, 22 और 27 अक्टूबर और 22 और 27 नवंबर को इसी इलाके में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं हुई थीं। अक्टूबर में सीकरी कलां और सोना एन्क्लेव कॉलोनी के पास ट्रेन को निशाना बनाया गया था, जबकि नवंबर में हनुमानपुरी और श्रीनगर कॉलोनी के पास इसे निशाना बनाया गया था। गौरतलब है कि ये घटनाएं एक ही तारीखों पर बार-बार हो रही हैं, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि यह किसी साजिश का हिस्सा है या फिर महज शरारत।

प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ी

हालांकि पुलिस अभी तक इन घटनाओं के पीछे की वजह का पता नहीं लगा पाई है और चौथी बार हो रही इस घटना (वंदे भारत एक्सप्रेस) ने पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक चारों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उनकी जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक के आसपास लगातार गश्त की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। हालांकि इन घटनाओं के दोबारा होने से रेलवे प्रशासन और पुलिस दोनों की चिंता बढ़ गई है।

संभल हिंसा के बाद जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर हाई अलर्ट! पुलिस प्रशासन तैयार