India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान कर लिया है। वाराणसी काशी के अलग-अलग धर्मस्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से आकर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। स्थिति यह है कि ब्रह्म मुहूर्त से लेकर देर रात तक 2 किलोमीटर से भी लंबी कतार मंदिर परिसर के बाहर देखी जा रही है।
महाकुंभ आए भक्तों ठीक हो रही लाइलाज बीमारियां, यहां चमत्कार दिखा रहे ‘टच बाबा’, सामने आई पहली झलक
कुंभ के चलते UP के धार्मिक स्थलों पर भारी संख्या श्रद्धालुओं
मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से जानकारी मिली है कि महाकुंभ के पलट प्रवाह की वजह से काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंच रही है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी संख्या
इसी क्रम में काशी विश्वनाथ मंदिर में 27 जनवरी के दिन 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। इस दौरान 11 बजे के बाद तक भी लंबी कतार में लगकर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचते दिखाई दे रहे हैं। गेट नंबर-1, गेट नंबर-4 गंगाद्वार सहित अन्य मार्ग पर श्रद्धालु लंबी कतार में देखे गए। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ सकती है।
मौनी अमावस्या से पहले उमड़ा जनसैलाब, अब तक 15 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं आ सकते हैं
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से महाकुंभ के दौरान मंदिर में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी क्रम में गंगा घाट से लेकर अलग-अलग प्रवेश मार्ग से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही है। सावन में अधिक संख्या में श्रद्धालु एक दिन में दर्शन करते देखे जा रहे हैं। फिलहाल, मंदिर परिसर के 2 किलोमीटर दूरी तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है। इसके अलावा मंदिर प्रशासन की तरफ से भी लोगों से दर्शन पूजन में सहयोग की अपील की गई है।