India News (इंडिया न्यूज), Varanasi Encounter: यूपी के वाराणसी के लंका थाना और भेलूपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में वांछित अपराधी विशाल सोनकर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ देर रात लंका थाना क्षेत्र के बजबजा कूड़ा प्लांट के पास हुई। बता दें, आरोपी को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, विशाल सोनकर पर हत्या सहित 6-7 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
UP News: ग्रेटर नोएडा में 21 से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय पुष्पोत्सव का होगा आयोजन
मुख्य आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर
इस मामले में पुलिस के अनुसार, 5 दिसंबर 2024 की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर में हुए एक विवाद के बाद विशाल सोनकर ने सुरेश राजभर नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस तभी से आरोपी के छापेमारी में लगी हुई थी क्योंकि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि, इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पहले ही पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया था। आरोपी पुलिस को देख भागने लगा था जिस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के पेअर पर निशाना साध गोली दाग दी। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशाल सोनकर को घेरने की योजना बनाई।
आरोपी ने की फायरिंग
जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे विशाल सोनकर घायल हो गया। इसके बाद, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के लिए लंका थाना और भेलूपुर थाना पुलिस ने सटीक रणनीति अपनाई। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। विशाल सोनकर भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया खोजवा के रहने वाले है। ऐसे में, डीसीपी काशी ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पहले भी वारदातों को अंजाम दे चुका है।