India News (इंडिया न्यूज)Varanasi News: वैसे तो टैटू बनवाने का फैशन पिछले कुछ सालों में बढ़ा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद ‘हिंदू’ लिखवाने वालों की बाढ़ सी आ गई है। टैटू बनाने वाले भी इसका फायदा उठाते हुए 50 फीसदी की छूट देते नजर आ रहे हैं। यूपी के वाराणसी जिले में दर्जनों दुकानों पर टैटू बनाने का काम होता है और इस समय इन दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ उन लोगों की है जो अपने हाथों पर हिंदू लिखवाने आ रहे हैं।

वाराणसी के पांडेय घाट पर टैटू आर्टिस्ट का काम करने वाले केके बताते हैं कि हमारे पास 25 से 30 लोग खास तौर पर हिंदू टैटू लिखवाने आ रहे हैं। हमने हिंदू टैटू बनवाने पर 50 फीसदी की छूट भी रखी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यह टैटू बनवा सकें। केके का कहना है कि हम टैटू बनवाने के लिए 1500 रुपये लेते हैं, लेकिन 50% छूट देने के बाद हम सिर्फ 750 रुपये ले रहे हैं।

पूरा यूरोप अंधेरे की चपेट में, आखिर किसने रची साजिश? ब्लैकआउट पर हो गया बड़ा खुलासा

अब धर्म पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी

शिवपुर निवासी सुनील उपाध्याय का कहना है कि पहलगाम में आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर मारा था, अब पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमने अपने हाथों पर लिखवा लिया है, ताकि लोग साफ तौर पर देख सकें कि हमारी पहचान क्या है। सोनारपुर की रीना काफी गुस्से में दिखीं। पूछने पर उन्होंने कहा कि अब आतंकियों को जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है।

काशी के लोग हिंदू लिखे टैटू बनवा रहे हैं

हम आतंकियों से कहना चाहते हैं कि, ‘तुम कितने हिंदुओं को मारोगे, हर घर से एक हिंदू निकलेगा।’ हिंदू लिखा टैटू बनवाकर हम यह भी संदेश देना चाहते हैं कि भले ही हमारी जान चली जाए, लेकिन हम अपनी पहचान नहीं छिपाएंगे। पहलगाम की आतंकी घटना से काशी के लोग काफी आहत हैं और अपने हाथों पर हिंदू लिखा टैटू बनवाकर उन्हें कड़ा जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं।

पहलगाम में 26 लोगों की आतंकियों ने की बर्बर हत्या

वाराणसी के लोग अब पूछ रहे हैं कि टैटू बनवाकर हमने अपनी भावनाएं जाहिर कर दी हैं। अब सरकार बताए कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के खिलाफ कार्रवाई कब होगी। आपको बता दें कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना में 26 लोगों की जान चली गई थी। AK-47 राइफल से लैस आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी। इसे लेकर देश में काफी गुस्सा और आक्रोश है। हर कोई पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहा है।

एथलीट अपने शरीर की कोशिकाओं को क्यों करके रखते है स्टोर…इस पॉडकास्ट में डॉ. वेंकटेश मोव्वा ने खोले सारे राज