इंडिया न्यूज, वाराणसी :
Varanasi News : आज सुबह वाराणसी में में अज्ञात व्यक्ति ने सुतली बमों से एक दो नहीं बल्कि तीन अटैक किया, जिसमें बच्चों समेत कई स्वयंसेवक घायल हो गए। घटना वाराणसी स्थित पितृकुंड की बताई जा रही है, जहां आरएसएस की ओर से प्रतिदिन शाखा लगाई जाती है। गुरूवार को भी स्वयंसेवक शाखा के लिए पहुंचे थे। संघ की शाखा सुबह 6:15 से 7:15 बजे तक लगती है। सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर किसी ने बाहर से सुतली बम फेंका जो कि कुंड में जा गिरा।
करीब दस मिनट बाद दूसरा सुतली बम फेंका गया जो शाखा के बीच में गिरा, उसे स्वयंसेवकों ने कुंड में गिरा दिया। करीब 5 मिनट के बाद ही तीसरा सुतली बम आया और फट गया। धमाका होते ही शाखा में अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके से कई लोग घायल हो गए वहीं कुछ लोग भगदड़ की वजह से चोटिल हो गए। स्वयंसेवकों ने भाग कर बाहर जाकर देखा तो उस समय वहां कोर्ई नहीं था।
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। पुलिस को सुतली बम के कुछ अंश मौके से मिले हैं। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर साक्ष्य जुटा कर आरोपी की पहचान करने के कोशिश की जा रही हैं। बता दें कि उस समय शाखा में व्यस्कों समेत कुछ बच्चे भी मौजूद थे जो इस दौरान घायल हो गए हैं।
Also Read : Aryan Case तीसरे दिन जमानत पर सुनवाई, आज मिलगी जेल या हो पाएगी आर्यन की रिहाई
Also Read : Kiran Gosavi Arrested : आर्यन खान ड्रग केस में किरण गोसावी पुणे से गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter Facebook