India News(इंडिया न्यूज), Vidhan sabha news:समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग को लेकर उन्होंने कटाक्ष किया, “बीजेपी वाले सिर्फ नाम बदलते हैं, कहीं मेरा-तुम्हारा नाम ही न बदल दें!”
सदन में ‘चच्चू-चच्चू’ जपते रहते हैं बीजेपी वाले – शिवपाल
शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है और असल मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने कहा, “ये लोग सदन में झूठ बोलते हैं और गैर-जरूरी मुद्दों को जबरन तूल देते हैं।” बीजेपी के नेता बार-बार मेरा नाम बदलने की बात करते हैं और ‘चच्चू-चच्चू’ की माला जपते रहते हैं। शिवपाल ने सीएम योगी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जबरन हर चीज को राजनीतिक मुद्दा बना देते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी खुद को लोहिया का अनुयायी बताती है, लेकिन उनकी विचारधारा को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
मुजफ्फरनगर को ‘लक्ष्मीनगर’ बनाने की मांग पर सियासी बवाल
दरअसल, बीजेपी के एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा जनता की भावनाओं से जुड़ा है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। लेकिन जैसे ही यह मांग सदन में उठी, सपा और अन्य विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बीजेपी को “नाम बदलने वाली सरकार” करार देते हुए आरोप लगाया कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रही है।
डिप्टी सीएम मौर्य का पलटवार – “चोर की दाढ़ी में तिनका”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा पर तंज कसते हुए कहा, “सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अधिकार है।” उन्होंने अंसल मामले पर भी हमला बोलते हुए कहा, “चोर की दाढ़ी में तिनका है।” संभल मामले पर मौर्य ने कहा कि “विरासत और विकास हमारी प्राथमिकता है और हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
राजनीतिक गरमाहट तेज, 2024 चुनाव से पहले नाम बदलने की राजनीति?
बीजेपी द्वारा मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग से एक बार फिर नामकरण की राजनीति गरमा गई है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सपा और बीजेपी के बीच तलवारें खिंच चुकी हैं और हर मुद्दे पर जुबानी जंग तेज होती जा रही है। अब देखना यह होगा कि क्या यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी है या सरकार सच में इस पर कोई कदम उठाएगी?