India News (इंडिया न्यूज)Milkipur assembly by-election: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए आज यानी बुधवार को मतदान हुआ, जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक मिल्कीपुर सीट पर 65.25 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले मिल्कीपुर में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान 60.58 फीसदी हुआ था। आमतौर पर उपचुनाव में कम वोट पड़ते हैं, लेकिन मिल्कीपुर सीट ने न सिर्फ इस धारणा को तोड़ा है, बल्कि अपने नाम नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हुई थी।

वाराणसी कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल,10 दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों के तबादले

सपा और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर

उपचुनाव में भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है। उपचुनाव में भाजपा ने सपा पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवाद का नारा दिया है। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी मिल्कीपुर में अपना प्रत्याशी उतारा है।

अयोध्या में हार के बाद भाजपा की नाक कट गई- अवधेश प्रसाद

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव बहुत पहले हो जाना चाहिए था। जब मैं लोकसभा चुनाव जीता तो पूरे देश में हमारी चर्चा थी, मुझे अयोध्या भाजपा नहीं राम लेकर आए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी 9 बार मिल्कीपुर आए। अयोध्या में हार के बाद भाजपा की नाक कट गई। भाजपा अधिकारी के सहारे उपचुनाव लड़ रही है, जनता हर हाल में अजीत प्रसाद को जिताएगी।

जानकारों के मुताबिक सपा नेता अवधेश प्रसाद की फैजाबाद (अयोध्या) में जीत से भाजपा को जो झटका लगा है, उससे उबरने के लिए पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर उपचुनाव हर हाल में जीतना चाहेगी।

AAP का दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से सामना, निर्दलीय उम्मीदवार पंकज बोले- जूता ऐसा हथियार, जिसे देख भ्रष्टाचारी भी भागे दूर