India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। एक प्राइवेट बस में एक मासूम के साथ बदसुलूकी की गई है और ये बदसुलूकी किसी और ने नहीं बल्कि बस ड्राइवर ने ही की है। दरअसल, हरिद्वार से कानपुर के लिए स्लीपर बस जा रही थी। इसमें 12 साल का बच्चा भी अपने पिता के साथ सफर कर रहा था। अचानक उसका पेट खराब हुआ और वो बस के शौचालय में चला गया। पेशाब करने की वजह से शौचालय गंदगी से अटा पड़ा था। यह देख ड्राइवर ने बस रोक दी।
उसने बच्चे से कहा- जाओ अपने पापा को जगाओ और शौचालय की सीट साफ करवाओ। नहीं तो हम बस नहीं चलाएंगे। बच्चा डर गया और मजबूरी में उसने शौचालय की सीट साफ करनी शुरू कर दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पिता ने वीडियो किया शेयर
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बच्चे के पिता ने खुद इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है। वहीं आपको बता दें, अब पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ आरोप है कि ड्राइवर ने पहले बच्चे को बुरी तरह से बेइज्जत किया। फिर उससे कहा कि जाकर अपने पिता को जगा दे, ड्राइवर की गुंडागर्दी से डरे बच्चे ने खुद ही टॉयलेट साफ किया।
ड्राइवर ने सारी हदें की पार
इस दौरान ड्राइवर ने बच्चे से बदसुलूकी करते हुए कहा, “तुमने वॉशरूम में गंदगी फैला दी है, जाकर अपने पिता को जगाओ। वो अब टॉयलेट साफ करेंगे।” जब पिता पहुंचे तो ड्राइवर ने उनके साथ गाली-गलौज की। उसने यह भी कहा कि टॉयलेट साफ होने के बाद ही वो बस को आगे बढ़ाएगा। जब उसने विरोध किया तो उसे बस से उतरने पर मजबूर कर दिया गया।
एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप का साथ, इस्तीफे के ऐलान के बाद बिखर गई अमेरिकी सरकार