India News (इंडिया न्यूज़),Waqf Amendment bill: संयुक्त संसदीय समिति ने वक्फ संशोधन को 14 बदलावों के साथ मंजूरी दे दी है। जिसमें 14 सुझावों को मंजूरी दी गई, जबकि फैक्ट्री स्टूडियो के सभी कच्चे माल को खारिज कर दिया गया। जिस पर सपा सांसद मोहिबुद्दीन नदवी ने अलोचना करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को वक्फ की जमीन कुछ लोगों को देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस कम्युनिस्ट इमरान मसूद ने भी कहा कि इससे पूरा वक्फ बर्बाद हो जाएगा।

सपा सांसद मोहिबुद्दीन नदवी ने दिया ये बयान

सपा सांसद मोहिबुद्दीन नदवी ने कहा कि हमारे अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि कुछ लोगों की नजर वक्फ की जमीन पर है और वह उस जमीन को छीनना चाहते हैं। इन लोगों ने अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा में लाना शुरू कर दिया। उन्होंने जो कहा, आज वही हुआ। आज 6-7 महीने बाद सभी को फायदा हुआ है। हम चाहते थे कि हर क्लॉज पर चर्चा हो। वे हार रहे थे। अगर चुनाव के जरिए ही करना था तो कमेटी क्यों बनाई पहले तय हुआ था कि हर 15 दिन में दो मीटिंग बुलाई जाए, फिर इतनी बार मीटिंग क्यों की गई. रातों-रात राज खुल गए, ये सब क्या है, ये सब सिर्फ तानाशाही है, लोगों की आंखों में धूल झोंकना है और लोग इसे बनाने में लगे हैं।

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल उत्सव, MP के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, विशेष पुरस्कार की हुई घोषणा

देश की एकता और अखंडता खतरे में

मुलायम ने कहा कि जिस तरह से ये लोग ड्रामा कर रहे हैं, ये लोग इस देश के आदर्शों को कभी नहीं चाह सकते। इन लोगों की वजह से देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ जाएगी। अगर इस तरह से ये काम हो रहा है तो दूसरे लोगों को ये आजादी मिल रही है कि उनके अधिकार छीने जा रहे हैं, तो जाहिर सी बात है वो लोग विरोध करेंगे। इधर, कांग्रेस के समाजवादी नेता मसूद मसूद ने भी इस पर कहा कि इतिहास की याद दिलाकर जिस तरह से जापान मीटिंग में काम किया गया। ये लोग वक्फ को खत्म करने का कानून ला रहे हैं।

Student Protest in Bangladesh: ढाका में छात्रों ने शुरू किया Yunus के खिलाफ विरोध | India News

वक्फ पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। अगर ये लोग वक्फ को संभालने के लिए कुछ लेकर आते हैं तो पूरा देश इनका साथ देगा। लेकिन… ये वक्फ पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।  बहुमत का मतलब ये नहीं है कि आप बहुमत को कुचल दें।  उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे। इस बैठक में सबके सामने उनकी पोल खुल गई। आज टीपी और मनोनीत चेहरे भी बेनकाब हो गए।

PRTS इंस्पेक्टर की पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या, तीन दिन बाद हुई शव की पहचान, जाने क्या थी वजह