India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ठंडा होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिलेगी। इस बीच कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का भी अनुमान है। चार दिन पहले यूपी में दाखिल हुआ पश्चिमी विक्षोभ अभी भी प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सक्रिय है। पुरवा हवा की नमी से इसे बल मिल रहा है। अगले 48 घंटों के दौरान ये स्थिति अपना दायरा बढ़ाएगी। इसके चलते यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में मौसम बदलेगा।

  • इन इलाकों में भी बारिश के आसार
  • जानिए कैसा रहेगा तापमान

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 17 अप्रैल की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

इन इलाकों में भी बारिश के आसार

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, पश्चिमी यूपी में इसकी शुरुआत सहारनपुर और आसपास के इलाकों से होगी। इसके बाद बिहार के तराई और आसपास के जिलों में छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही रहेगी लेकिन बारिश की संभावना फिलहाल कम ही है। इसके अलावा वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में गरज के साथ बारिश के आसार हैं।

पुलिस की करतूत : बीच सड़क पर गोरक्षक को चोटी से पकड़रकर खींचा, गोरक्षकों आरोप पुलिस गोतस्करों से मिली हुई

जानिए कैसा रहेगा तापमान

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटों में बारिश के कारण मौसम बदलेगा और गर्मी से राहत मिलेगी। बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। रात का तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है। मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में भी धीरे-धीरे बदलाव होगा। गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

Facebook में नहीं रही वो पुरानी वाली बात, मेटा के CEO ने खुद बताई इसके पीछे की हैरान करने वाली वजह, क्या हो जाएगा बंद?