India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में बने चक्रवाती परिसंचरण के असर से प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। इसके परिणामस्वरूप शुक्रवार को पश्चिमी UP के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। शनिवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। आपको बता दें कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ आदि में तेज हवाओं संग अच्छी बरसात देखने को मिली।
15 डिग्री सेल्सियस के आसपास
आपको बता दें कि बरसात की वजह से पश्चिमी UP में अधिकतर जगहों पर दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया। हालांकि रात के पारे में हल्की कमी देखने को मिली।
ओले गिरने के भी उम्मीद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पहले अरब सागर और फिर बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के मिलने से पश्चिमी उप्र से शुरू होकर शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात के संकेत हैं। पश्चिमी UP के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा संग ओले गिरने के भी उम्मीद हैं।
हाथरस दौरे का वीडियो पोस्ट करना राहुल गांधी को पड़ा महंगा, डेढ़ करोड़ रुपये का लगा मानहानि नोटिस