India News(इंडिया न्यूज)UP News:  उत्तर प्रदेश से  हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में कुछ गुंडों ने दूल्हे की गाड़ी रोककर उसके साथ गाली-गलौज की। दूल्हे ने जब इसका विरोध किया तो  गुंडों ने कुछ अन्य लोगों को बुलाकर दूल्हे की गाड़ी पर पथराव करवा दिया। दूल्हे के ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बारात भी बिना शादी के खाली हाथ लौट गई।

 क्या है  पूरा मामला

घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। जिले के रानी सराय थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी धर्म प्रकाश गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता की शादी बरदह थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी गोविंद गुप्ता से होनी थी। रविवार को धर्म प्रकाश गुप्ता अपने बेटे की बारात लेकर बड़े ही धूमधाम से बरदह थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव पहुंचे थे। जैसे ही बारात गांव के मोड़ पर पहुंची तो वहां पहले से ही एक बाइक पर मौजूद दो अज्ञात लोगों ने दूल्हे के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

मामले को दबाने की कोशिश करती नजर…

जिससे दूल्हे की गाड़ी का शीशा टूट गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए चालक ने गाड़ी को पीछे किया और गंभीरपुर थाना क्षेत्र में आकर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम मामले की जांच में जुट गई। संबंधित थाने और चौकी की पुलिस पूरे मामले को दबाने की कोशिश करती नजर आई। घटना के बाद पूरी बारात वापस लौट गई। बताया जा रहा है कि शिवम की जिस लड़की से शादी होनी थी वह अपनी नानी के घर रहती है। लड़की के नाना गोविंद गुप्ता अपने घर से यह शादी करा रहे थे।

2 पक्षों में विवाद सुलझाने गए दरोगा की हो गई जमकर पिटाई, लोगों ने बनाया बंधक, फिर ऐसी हालत में….