India News (इंडिया न्यूज)UP News: सुहागरात हर कपल की जिंदगी का सबसे यादगार और खुशनुमा पल होता है। लेकिन अगर इस यादगार पल के बीच में कुछ ऐसा हो जाए जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ यूपी के सहारनपुर जिले में एक कपल के बीच हुआ। सुहागरात की रात जब दूल्हा-दुल्हन कमरे में थे। तभी दुल्हन ने दूल्हे से ऐसी डिमांड कर दी। जिसे सुनकर दूल्हा दंग रह गया।
क्या है पूरा मामला
मामला इतना बढ़ गया कि थाने तक पहुंच गया। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के पुराना शहर का है। जहां हाल ही में एक परिवार ने अपने बेटे की शादी बड़ी धूमधाम से की। दूल्हा भी बड़े सपने लेकर अपनी दुल्हन को अपने घर लाया। रस्मों-रिवाज के साथ दुल्हन का गृह प्रवेश हुआ। घर में चारों तरफ खुशियां छा गईं। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात का खूबसूरत पल भी आ गया। इस पर दुल्हन ने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि मेरे लिए बीयर और गांजा ले आओ। इसके बाद दूल्हा तुरंत कमरे से बाहर आया और अपने परिजनों को इस बारे में बताया. गुस्से से लाल दूल्हा किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था.
दुल्हन ने कहा कि अगर मैंने ऐसी..
मामला बढ़ा तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस में शिकायत की. दोनों पक्ष थाने पहुंचे. वहां दुल्हन ने कहा कि अगर मैंने ऐसी मांग की भी थी तो ये पति-पत्नी के बीच ही रहना चाहिए था. मुझे परिजनों को नहीं बताना चाहिए था. वहीं दूल्हे ने कहा कि वो लड़की नहीं है. वो मर्द है. हमारे साथ धोखा हुआ है. मेरी शादी थर्ड जेंडर से करा दी गई है. थाने में दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस हुई. लेकिन किसी भी पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.
अंदर से सड़ जाएंगी आंतें…खून में बहेगा जहर, नकली अंडा खा लिया तो होगा ऐसा हाल, जानें कैसे करें पहचान?