India News (इंडिया न्यूज),UP News : महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम मामता बनर्जी ने CM योगी पर बड़ा हमला किया है। हाल में हुए भगदड़ की घटना को हवाला देत हुए महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया है।
ममता ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। हाल ही में हुई भगदड़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए ममता ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताया। उन्होंने कहा कि वीआईपी लोगों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल गया है। वीआईपी लोगों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।’ सिर्फ ममता बनर्जी ही नहीं बल्कि कई विपक्षी नेता महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर हमला बोल रहे हैं और उन पर अव्यवस्था और कुप्रबंधन का आरोप लगा रहे हैं।
इन नेताओं ने किया हमला
ममता ने मंगलवार को कहा, ‘आपको इतना बड़ा आयोजन प्लान करना चाहिए था। भगदड़ की घटना के बाद कुंभ में कितने आयोग भेजे गए। शवों को बिना पोस्टमार्टम के बंगाल भेज दिया गया। वे कहेंगे कि लोग हार्ट अटैक से मरे और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं। हमने यहां पोस्टमार्टम किया क्योंकि आपने बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के शव भेज दिए। इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा।’ इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहीं भी 144 साल बाद कुंभ आने का उल्लेख नहीं है, अगर है तो ये लोग बताएं।
शादी का मंडप बन गया जंग का मैदान.. 2 पक्षों में जमकर हुआ बवाल, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट