India News (इंडिया न्यूज) Mahakumbh Stampede: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले यति नरसिंहानंद गिरि ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ को लेकर ऐसी बातें कही हैं जो विपक्षी दलों के नेता अब तक कह रहे हैं। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने भगदड़ को लेकर सीएम योगी को खून से चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा है कि मौनी अमावस्या पर कोई दुर्घटना नहीं हुई. यहां बड़ी संख्या में हिंदुओं का नरसंहार हुआ है। इसके लिए अधिकारियों की लापरवाही और अहंकार को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के इस नरसंहार ने हमें यह समझा दिया है कि योगी जी जैसे व्यक्ति के होते हुए भी हिंदू उतने ही असुरक्षित हैं, जितने किसी और के होते हुए थे।
यति नरसिंहानंद गिरि ने पत्रकारों को अपने खून से लिखा पत्र दिखाते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि आज कुंभ के बाद हम अपने मंदिर जा रहे हैं। इस पत्र में मैंने अपने खून से सब कुछ लिखा है। यह पत्र आप तक पहुंचे या नहीं, आप इस पत्र को पढ़ें या नहीं लेकिन इतिहास याद रखेगा कि कुंभ में एक संन्यासी ने अपने नेता से कुछ कहा था। अगर आप मेरी बात मानेंगे तो आप विजेता बनेंगे। अगर आप नहीं मानेंगे तो विनाश के लिए आप जिम्मेदार होंगे।
पप्पू यादव ने लोकसभा में GST, नोटबंदी और रोजगार संकट पर उठाए सवाल; पलायन पर भी जताई चिंता
नरसिंहानंद गिरि ने पत्र में क्या लिखा?
नरसिंहानंद गिरि ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि मौनी अमावस्या के दिन हिंदुओं के प्रति असंवेदनशील अधिकारियों ने मुझे यह पत्र लिखने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने लिखा कि स्वार्थी अधिकारी आपको कैसे मूर्ख बना सकते हैं, यह मेरे लिए बहुत दर्दनाक और परेशान करने वाला है।
लेकिन यह भीषण नरसंहार मेरी चिंता का विषय नहीं है। मेरी चिंता हिंदू समाज की ओर बहुत तेजी से आ रहे महाविनाश से है। यह महाविनाश है जिससे बचने के लिए हिंदुओं ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री और आपको उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। इस महाविनाश के भय से आज भारत के अधिकांश हिन्दू आपको भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
नरसिंहानंद ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र
नरसिंहानंद ने लिखा कि हम सभी आपको सनातन धर्म और हिंदू समाज का एकमात्र रक्षक मानते हैं। किसी भी धार्मिक हिंदू को आपके धर्म के प्रति समर्पण और बुद्धिमत्ता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन भ्रष्ट और स्वार्थी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर आपका भरोसा हिंदुओं की उम्मीदों को धूमिल कर रहा है। ये अधिकारी आपको हिंदुओं की नज़र में खलनायक बनाने के लिए हिंदू समाज को हर तरह से परेशान कर रहे हैं।
उन्होंने भ्रष्टाचार की सभी सीमाओं को तोड़ दिया है। सरकारी अधिकारियों के इस व्यवहार से दुश्मनों का मनोबल काफी बढ़ गया है। अब वे केवल आपके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटने का इंतजार कर रहे हैं।
नरसिंहानंद ने आगे लिखा कि जैसे ही आप मुख्यमंत्री पद से हटेंगे, वे छोटी-छोटी बातों पर हिंदुओं पर हमला करना शुरू कर देंगे और हिंदुओं की स्थिति ठीक वैसी हो जाएगी जैसी आज बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की है। आपकी सरकार की शस्त्र लाइसेंस नीति उनके इरादों को पूरा करने में बहुत मददगार होगी। आपकी पिछली सरकारों ने अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को खुलेआम शस्त्र लाइसेंस बांटे लेकिन आपकी सरकार के पिछले साढ़े सात साल में आपको भारी बहुमत देने वाले हिंदुओं को नाममात्र के भी शस्त्र लाइसेंस नहीं दिए गए।
उठाई ये मांग
कहा कि हिंदू समाज को उम्मीद थी कि आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद हर हिंदू घर में शस्त्र लाइसेंस होगा। सभी जानते हैं कि शस्त्र लाइसेंस की जरूरत अपराधियों को नहीं होती। हिंदुओं को अब शस्त्र लाइसेंस की जरूरत सिर्फ इसलिए है ताकि समय आने पर वे अपने घर की महिलाओं और धन की रक्षा कर सकें। कहा कि अपनी शस्त्र लाइसेंस नीति बदलें और हर हिंदू को अपनी बहन-बेटियों की रक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस प्रदान करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो हिंदू समाज आपका यह उपकार कभी नहीं भूलेगा।