India News (इंडिया न्यूज), Seema Haider On Operation Sindoor: 7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान के लिए जहन्नुम बना दिया। इस रात भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करके पहलगाम हमले का बदला ले लिया था। वहीँ इस हमले के बाद से पाक के मन में डर बैठ गया है। वहीँ अब पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। वहीँ दुश्मन के सीने में आग भी लग जाएगी। सीमा हैदर ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की तारीफ की है।

वृंदावन में पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे संत प्रेमानंद महाराज, वायरल हो रही है वीडियो

वीडियो आया सामने

नोएडा में रहने वाली पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है। इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में सीमा हैदर हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत कहती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा की वतन वापसी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। वहीँ अब इस हमले के बाद उन्होंने ख़ुशी जाहिर की है।

जानिए क्या बोली सीमा हैदर

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीमा हैदर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीमा हैदर ने कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत। इसके साथ ही सीमा हैदर ने एक और पोस्ट में लिखा- जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना। पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर को लेकर भारत में सवाल उठ रहे थे कि सीमा हैदर को भी पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। हालांकि, सीमा हैदर की नागरिकता को लेकर भारत सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पुंछ के बाद कुपवाड़ा को बनाया निशाना, आधी रात में पाक सेना ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, Operation Sindoor के बाद साफ झलकी बौखलाहट