India News (इंडिया न्यूज)mahakumbh 2025: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वाले लोगों को लेकर ऐसा बयान दिया कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है बाबा बागेश्वर ने मरने वाले लोगों के बारे में कहा कि उन्हें मोक्ष मिल गया है। अब धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ा पलटवार किया है। शंकराचार्य ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि उन्हें भी मोक्ष दिलाओ। अगर वे तैयार हैं तो हम उन्हें धक्का देकर भी मोक्ष दिलाने को तैयार हैं।

तेज आवाज में बज रहा था डीजे, मौके पर पहुंचीं SDM , मच गया हड़कंप

क्या बोले शंकराचार्य?

शंकराचार्य ने कहा कि किसको मोक्ष मिला है और किसको नहीं, यह अलग बात है। जो बच्चे, महिलाएं, हमारी बहनें, भाई, बुजुर्ग पैरों तले कुचलकर और घुटकर मर गए हैं, यह कहना बहुत आसान है कि उन्हें मोक्ष मिल गया है। अगर उनमें से कोई मोक्ष चाहता है तो हम उन्हें मोक्ष देने के लिए तैयार हैं।

मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार को संगम नोज पर भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोगों की जान चली गई। 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सरकार ने 30 लोगों की मौत की सूचना दी है। एक कार्यक्रम में इन मौतों पर बोलते हुए बागेश्वर बाबा ने मौतों को मोक्ष बताया।

वो मरे नहीं हैं, उनको मोक्ष मिला है : बाबा बागेश्वर

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यहां कोई हमेशा के लिए नहीं आया है। सबको मरना है. देश में हर दिन लोग मर रहे हैं। करोड़ों लोग मर रहे हैं। कोई बिना दवा के मर रहा है। कोई बिना स्वास्थ्य व्यवस्था के मर रहा है। कोई हार्ट अटैक से मर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह महाप्रयाग है। सबको मरना है। सबको एक दिन मरना है। लेकिन अगर कोई गंगा के किनारे मरता है, तो वह नहीं मरेगा, उसे मोक्ष मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां कोई नहीं मरा है। वे नहीं मरे हैं। सच कहूं तो उन्हें मोक्ष मिला है।

BLA Attack on Pak Army: Baloch Liberation Army ने पाक सेना पर किया हमला, 17 सैनिकों की मौत