India News (इंडिया न्यूज),Agra Crime News: प्रेमिका से झगड़े के बाद युवक ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट पोस्ट कर दिया। कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल को लखनऊ मुख्यालय से सूचना मिली। युवक कोई गलत कदम उठा पाता, इससे पहले ही पुलिस उसकी तलाश में उसके घर पहुंच गई। युवक की काउंसलिंग की गई और उसे परिवार के साथ खुशी-खुशी रहने की हिदायत दी गई। युवक के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि पर नजर रखती है।
UP के इन जिलों में 3 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें प्रशासन को क्यों लेना पड़ा ये फैसला
मौके पर पहुंची पुलिस
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शुक्रवार रात दो बजे लखनऊ मुख्यालय से सुसाइड पोस्ट की सूचना मिली। मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार दीक्षित ने सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए। ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक कुमार ने पोस्ट डालने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में जानकारी ली। अकाउंट की लोकेशन कंबल गली थाना छाता की मिली। छाता पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।
आरोपी के घर का दरवाजा खटखटाया गया। परिजनों को सूचना दी गई। युवक फैजान को बुलाकर पूछताछ की गई। उसने प्रेमिका से झगड़े के बाद पोस्ट की जानकारी दी। चूहे मारने की दवा खाने से पहले पुलिस के आने की बात बताई। पुलिस ने उसे समझाया। परिवार के साथ खुशी से रहने को कहा। युवक ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी। उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया। उसके परिजनों ने बेटे की जान बचाने पर आभार जताया है।
ऐसे काम करती है सोशल मीडिया सेल
डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखती है। अश्लील टिप्पणियों, कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए की जाने वाली भ्रामक पोस्ट और अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। कोई भी गलत पोस्ट किए जाने पर लखनऊ पुलिस मुख्यालय को मेटा के जरिए अलर्ट मिलता है। इसके बाद संबंधित जिले की टीम सूचना के आधार पर काम करती है। थाना पुलिस को तुरंत कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा जाता है।