India News (इंडिया न्यूज), Yati Narsinghanand : यति नरसिंहानंद ने संभल हिंसा और बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘संभल छोड़िए दुनिया में जो भी बड़ी मस्जिद है उसे खोद लो मंदिर निकलेगा। मोहम्मद के समय में काबा में पहली मस्जिद भी मंदिर तोड़कर बनाई गई थी। अरब में जगह की कमी नहीं है। मोहम्मद के पूर्वज जिस मंदिर में पूजा करते थे, मोहम्मद ने सबसे पहले उस मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई।’
‘मैं बंगाल से बाहर…’, इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर CM Mamata ने ये क्या कह दिया? राहुल गांधी के मुरझाए चेहरे पर आ गई मुस्कान
यति नरसिंहानंद ने कहा, “जहां-जहां इस्लाम फैला, वहां-वहां मंदिर और मठ तोड़े गए। संभल में लोग पुलिस पर पत्थर फेंकेंगे तो क्या पुलिस उन पर फूल बरसाएगी? सीओ अनुज चौधरी ने सही कहा कि वे मारने के लिए नहीं लड़ते। विपक्ष संभल में सिर्फ आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहता है। जाकर शांति की अपील करें।”
बांग्लादेश के हालात पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने कहा कि जनता को पीएम मोदी पर दबाव बनाना चाहिए कि वे बांग्लादेश में सेना भेजें, बांग्लादेश का विभाजन करें और हिंदुओं के लिए अलग देश बनाएं। हमें पीएम पर दबाव बनाना होगा कि वे पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए अलग देश बनाएं। मोहम्मद यूनुस एक राक्षस है, वह खुलेआम हिंदुओं की हत्या कर रहा है, आप चाहे जितने भी विरोध प्रदर्शन कर लो वह हिंदुओं की बात नहीं सुनेगा, सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, हिंदुओं के बड़े नरसंहार पर यूएनओ चुप है।
आज का बांग्लादेश दस साल बाद भारत होगा
सीरिया की घटना पर उन्होंने कहा कि यूएनओ को उखाड़कर फेंक देना चाहिए। मुस्लिम देशों में यही होता है। सीरिया में ईसाई मारे जा रहे हैं। भारत में मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं बल्कि दूसरे नंबर पर हैं। मुसलमान जिस तरह से बच्चे पैदा कर रहे हैं, वह मानवता के लिए खतरा है। हिंदुओं के लिए भारत आखिरी शरणस्थली है। आज का बांग्लादेश दस साल बाद भारत होगा।
संभल में पाकिस्तानी कारतूस मिलने पर उन्होंने कहा, संभल जाने की जरूरत नहीं, मेरठ में खोजो, मेरठ और डासना में पाकिस्तानी, रूसी, अमेरिकी और अफगानी हथियार खोजो, मस्जिदों में जितने हथियार ढूंढ़ने हैं ढूंढ़ो, मुस्लिम बहुल कॉलोनियों में छापेमारी करवाओ, 2029 में भारत का प्रधानमंत्री मुसलमान होगा, अगर ऐसा हुआ तो 20 साल में 40 फीसदी हिंदू पुरुषों की हत्या हो जाएगी। 50 फीसदी हिंदू अपना धर्म बदल लेंगे। वह 19 से 21 दिसंबर तक हरिद्वार में होने वाली विश्व धर्म संसद के लिए लोगों को न्योता देने मेरठ पहुंचे थे। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने कहा, इस्लाम के जिहाद से खुद को कैसे बचाएं, 25 जिहादी डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म कर रहे हैं।