India News(इंडिया न्यूज़)Prayagraj Mahakumbh 2025: साध्वी हर्षा रिझारिया निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज की शिष्या हैं। उनके फेसबुक प्रोफाइल पर एंकर हर्षा लिखा है और वह खुद को मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली बताती हैं। फिलहाल वह महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से अपने अखाड़े के साथ आई हैं। यहां पहुंचते ही वह सोशल मीडिया पर छा गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें महाकुंभ की ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया ‘एकता का महाकुम्भ’ हैशटैग, नंबर-1 पर कर रहा ट्रेंड
आप इतनी सुंदर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? दिया ये जवाब
दरअसल, महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब उनसे कहा गया कि आप इतनी सुंदर हैं, क्या आपने कभी सोचा कि आपको साध्वी जीवन छोड़कर भौतिक जीवन में आना चाहिए, इस पर साध्वी ने कहा- मैं सबकुछ छोड़कर यहां आई हूं, मैं साध्वी बनी हूं ताकि मुझे शांति मिले।
साध्वी हर्षा आगे कहती हैं- मैंने जो कुछ करना था, सब छोड़कर साध्वी का वेश धारण किया है। लड़की ने यहां तक पूछा कि अब आपकी उम्र कितनी है। साध्वी ने कहा- 30। साध्वी हर्षा ने यह भी बताया कि उन्होंने पिछले 2 सालों से सबकुछ छोड़कर अब संत परंपरा के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है।
जानें साध्वी हर्षा की पूरी कहानी
साध्वी हर्षा रिझारिया अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को मध्य प्रदेश के भोपाल की निवासी बता रही हैं। वे उत्तराखंड से महाकुंभ में आई हैं। चूंकि वे जिस अखाड़े और गुरु से जुड़ी हैं, उनका मुख्यालय हरिद्वार है। हर्षा 2008 से एंकरिंग कर रही हैं। इसके अलावा वे एक्टिंग में भी किस्मत आजमा चुकी हैं।