India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav: यूपी की राजनीति में अच्छी खासी गरमा गर्मी के बीच अखिलेश यादव ने सरकार से ऐसी मांग कर डाली है जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगी । दरअसल, समाजवादी पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह को सपा नेता अखिलेश यादव ने पत्र लिखा। और कहा कि उन्हें जेड प्लस कवर के साथ NSG सुरक्षा भी दी जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पत्र में लिखा है कि पिछले कई दिनों से सपा अध्यक्ष को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। विपक्षी पार्टी के नेताओं की सुरक्षा भी मजबूत होनी चाहिए। वहीँ आपको बता दें ये पत्र सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने लिखा है।

  • जानिए पत्र में क्या लिखा
  • मदद की लगाई गुहार

अमेरिका के मामूली से एक जज ने Trump के अरमानों पर फेरा पानी, भारतीय छात्र को लेकर सुनाया ऐसा फैसला, भारत तक पहुंची गूंज

जानिए पत्र में क्या लिखा

इस दौरान अमित शाह को भेजे गए पत्र में फखरुल हसन चांद ने लिखा है कि पहले अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया। अखिलेश यादव देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। लोकतंत्र में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी नेताओं की भी फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करना भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है।

BCCI ने अभिषेक नायर और टी दिलीप को कोचिंग टीम से हटाया, पीछे की वजह जान रह जाएंगे हैरान

मदद की लगाई गुहार

इसके अलावा पत्र में लिखा है कि देश के बड़े नेता होने के नाते अखिलेश यादव का देश के अलग-अलग हिस्सों में आना-जाना लगा रहता है। हाल ही में एक न्यूज चैनल पर डिबेट में अखिलेश यादव को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई। इसके अलावा एक भाजपा नेता ने भी अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में यूपी सरकार की ओर से इन लोगों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है, जो बेहद निंदनीय और चिंता का विषय है। इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेड प्लस सुरक्षा के साथ-साथ एनएसजी सुरक्षा भी दी जानी चाहिए।

वक्फ कानून का इस्तेमाल कर इस मुस्लिम IPS अधिकारी ने छोड़ी अपनी नौकरी, राजनीति में आने के लिए खेला ऐसा दांव, देख उड़ गए नीतीश के भी होश