India news (इंडिया न्यूज़) sanjeev jeeva murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिविल कोर्ट के बाहर माफिया संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ये माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी था। बताया यह भी जा रहा है कि कोर्ट के बाहर वकील की ड्रेस पहनकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से संजीव जीवा की मौके पर ही मौत हो गई।
संजीव जीवा की हत्या पर अखिलेश ने कानून -व्यवस्था पर उठाए सवाल
बता दें, सजीव जीवा की दिनदहाड़े हत्या पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने कहा है कि इस विषय पर अगर समाजवादी पार्टी कुछ कह देगी तो आप कहेंगे कि समाजवादी पार्टी ने मरवा दिया। वहीँ अखिलेश ने राज्य में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं।
कोई हत्या करेगा वो बचेगा नहीं ; केशव मौर्या
बता दें, संजीव जीवा की हत्या पर अखिलेश द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या की टिप्पणी सामने आई है। केशव मौर्या ने कहा है कि कोई भी हत्या करेगा तो वो बचेगा नहीं। उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे पकड़ेगी और कानून के हिसाब से उसे सजा दी जाएगी।
also read ;http://लखनऊ में मुख्तार के करीबी की गोली मारकर हत्या, वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर