India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi: X ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ कोई भी कुछ भी लिखता है और अपने मन की भड़ास निकाल कर चला जाता है। वहीँ समाजवादी पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर कई आपत्तिजनक बयान दिए। इस दौरान उन्होंने कई पोस्ट किए। जिसे लेकर अब CM योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त निशाना साधा है। दरअसल, सोमवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के सोशल मीडिया हैंडल पर आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल की कड़ी आलोचना की।

Aaj Ka Mausam: गर्मी से होगा जीना मुहाल या बारिश से मिलेगी राहत, देश के अलग-अलग राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां जानें पूरी डिटेल

अखिलेश पर गरजे CM Yogi

इस दौरान उन्होंने सपा नेतृत्व को नसीहत दी है कि वो अपने सोशल मीडिया हैंडल की समीक्षा करें और भाषा को शालीन, संयमित और गरिमामय रखें। दरअसल,सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, वैसे तो समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की उम्मीद करना व्यर्थ है, लेकिन सभ्य समाज उनके अमर्यादित व अमर्यादित बयानों को बर्दाश्त नहीं कर सकता. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की गहन समीक्षा करनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां प्रयुक्त भाषा शालीन, संयमित व गरिमामय हो।

सपा ने आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में सपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कई ऐसे पोस्ट किए गए थे, जिसमें भाजपा नेताओं खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इनमें से एक पोस्ट में ब्रजेश पाठक के खिलाफ की गई टिप्पणी पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने कड़ा विरोध जताया था और सपा से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की थी। इस घटना के बाद सीएम योगी ने यह ट्वीट किया था, जिसमें सपा की कार्यशैली और सोशल मीडिया पर उसके रवैये पर निशाना साधा गया था।

‘हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक…’, विजय शाह मामले पर जीतू पटवारी का हमला, दे डाली भयंकर चेतावनी!