India News (इंडिया न्यूज), Atala Devi temple Dispute: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अताला देवी मंदिर को तोड़कर अताला मस्जिद बनाए जाने के विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया है, जहां 9 दिसंबर को इस मुद्दे पर सुनवाई होगी।
बिहार में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात हुआ 48 अधिकारियों का तबादला
जानें पूरा ममला
बता दें, स्वराज वाहिनी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने इस साल जौनपुर जिला अदालत में याचिका दायर कर एक बड़ा दावा किया था जिसमें अताला मस्जिद को एक प्राचीन मंदिर को तोड़कर बनाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि इस स्थान पर पहले अताला देवी का मंदिर था, जिसे 13वीं शताब्दी में राजा विजय चंद्र ने बनवाया था। इस बयान के सामने आने के बाद जुबानी जंग छिड़ गई थी, अनगिनत प्रतिक्रियाएं आ रही थी। इसके बाद कोर्ट में दायर की गई याचिका के जरिए अदालत से मस्जिद को मंदिर घोषित कर वहां पूजा-अर्चना का अधिकार देने की मांग सामने रखी गई। इसके अलावा, मुस्लिम पक्ष ने इस आदेश के खिलाफ जिला जज के समक्ष अपील की थी, जिसे अगस्त में ही खारिज कर दिया गया था।
हाईकोर्ट के फैसले का सभी को इंतजार
जानकारी के मुताबिक, अब इलाहाबाद हाईकोर्ट यह तय करेगा कि जौनपुर जिला अदालत में दायर इस मामले की सुनवाई की जा सकती है या नहीं। मुस्लिम पक्ष का दावा है कि मामला ऑनलाइन दस्तावेजों के आधार पर दर्ज किया गया है, जबकि उनके पास मस्जिद के सभी दस्तावेज मौजूद हैं। देखा जाए तो मुद्दे पर विवाद लगातार जारी है। इस विवाद में स्वराज वाहिनी एसोसिएशन के प्रमुख संतोष मिश्रा ने याचिकाकर्ता के तौर पर मामला दर्ज किया है, जबकि अताला मस्जिद वक्फ बोर्ड ने इसे चुनौती दी है।
Farmer Protest: नोएडा में किसानों के प्रदर्शन के बीच एक युवक पर हुआ मामला दर्ज! जानें वजह