India News UP (इंडिया न्यूज),Wolf Attack: यूपी के बहराइच में पिछले डेढ़ महीने में भेड़ियों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है। पिछले 40 दिनों में तकरीबन 30 से ज्यादा भेड़िए हमला कर चुके हैं। इस मामले पर वन विभाग से लेकर यूपी पुलिस तक ऑपरेशन भेड़िया को अंजाम देने में जुटी हुई है। मगर भेड़िया के पकड़े जाने से पहले ही उसने अब तक इस घटना में 8 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें मासूम बच्चे भी शामिल है।
अब तक 30 से ज्यादा लोगों पर हमला
बहराइच के 35 गांव में वीडियो में आतंक मचा रखा है और अब तक तकरीबन 30 से ज्यादा लोगों पर हमला भी हो चुका है। आदमखोर वीडियो का आतंक ऐसा है की बहराइच के विधायक सुरेश्वर सिंह खुद लाइसेंस धारी राइफल लेकर ग्राउंड पर उतर रहे हैं। उनके समर्थक भी हथियार के साथ का में डेरा डाल रखे हैं। विधायक ने कहा कि वह हथियार लेकर इसलिए उतरे हैं ताकि लोगों को भरोसा हो सके की कोई उनके साथ इस मुसीबत के समय में खड़ा है। उन्होंने साफ किया केवल वन्य जीव की हत्या नहीं करना चाहते हैं। विधायक के साथ में भी कहा कि वह चार लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनकी सुरक्षा करना उनका दायित्व है।
अब तक कितने भेड़िया पकड़े गए?
वन विभाग की टीम का दावा है कि 4 भेड़ियों को पकड़ लिया गया और एक भेड़िया अपने साथियों को न देख पाने के कारण काफी आक्रामक हो गया। एक पैर ठीक से काम न करने वाला भेड़िया इतना खतरनाक होता है कि वह बच्चों को उनकी मां की गोद से छीन लेता है। वन विभाग ने कहा कि वर्तमान में तीन भेड़िये सक्रिय हैं और उन्हें पकड़ने के लिए ड्रोन और ट्रैंक्विलाइज़र का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालाँकि, मिनल्स की टीम को अभी तक पूरी सफलता नहीं मिली है।
UP News: ‘मैं खुद बुलडोजर लेकर निकलूंगा…’, BJP के ये विधायक योगी सरकार के सिस्टम पर भड़के
Bareilly News: नाबालिग के साथ लड़कों ने किया गैंगरेप, सदमे में आकर पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम