India News (इंडिया न्यूज), Meerut News: मेरठ के थाना भावनपुर के जयभीम नगर की रहने वाली एक महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, महिला का कहना है कि आशा ज्योति केंद्र से जुड़े एक व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर यह रकम हड़प ली। ऐसे में, महिला ने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र में स्थित आशा ज्योति केंद्र में उससे संपर्क किया गया।

Delhi Coaching Incident: CBI जांच पर दिल्ली HC सख्त, वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति करने का किया निर्देश

जानें पूरा मामला

जांच के दौरान बताया गया है कि, नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग की गई, जिसे उसने पूरी कर दी। हालांकि, समय बीत जाने के बावजूद उसे न तो नौकरी मिली और न ही उसके पैसे वापस किए गए। बता दें, ठगी का शिकार हुई महिला ने अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उसने अधिकारियों से ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले की जानकारी थाने में शिकायत दर्ज किया गया है।

FIR हुई दर्ज

महिला ने बताया कि इस ठगी के कारण वह मानसिक और आर्थिक संकट का सामना कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। एसएसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ऐसे में, पीड़िता ने कहा कि अब उसे पुलिस प्रशासन से ही न्याय की उम्मीद है। एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि महिला को जल्द ही न्याय मिलेगा और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

BGT Trophy के बीच ऑस्ट्रेलिया से बुरी खबर, भारतीय टीम को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा की उड़ी नींद