India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: यूपी के बस्ती से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, दरअसल, यूपी के बस्ती में घरेलू कलह की वजह से एक महिला ने अपना गला काट लिया। गला रेतने से महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर जान बचाई। महिला बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसे सुबह 8 बजे जिला अस्पताल लाया गया था।
- बाल बाल बची जान
- घरेलू कलह के कारण उठाया कदम
इन 3 जगहों पर घूमने जाएंगे भारत के ‘पावरफुल दामाद’, JD Vance का पूरा प्लान आया सामने
बाल बाल बची जान
इमरजेंसी पहुंचे परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि महिला का गला रेत दिया गया है। सूचना मिलने पर ओपीडी ड्यूटी पर मौजूद ईएनटी सर्जन डॉ. एसएस कन्नौजिया को तुरंत बुलाया गया। वो तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने महिला को तुरंत ओटी में ले जाकर एक्सरे कराया। रिपोर्ट में पता चला कि गले की कई नसें कटी हुई थीं। महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
घरेलू कलह के कारण उठाया कदम
अक्सर ऐसा होता है कि घरेलू कलेश इतना बढ़ जाता है कि वो अपनों की ही जान का दुश्मन बन जाता है। ऐसा ही मामला यूपी की बस्ती से सामने आया। वहीँ आज कल अधिकतर मामले आत्महत्या के सामने आते हैं। वहीँ इस मामलों की पीछे के वजह या तो घरेलू कलह होती है या फिर पति पत्नी के बीच हुए आपस का झगड़ा। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर महिला के ऐसा कदम उठाने के पीछे की वजह क्या है?
महिला ने पार की सारी हदें, 17 साल के लड़के का अपहरण कर 7 दिनों तक होटल के कमरे में किया यौन शोषण