India News UP (इंडिया न्यूज़),Almaspur News: यूपी के अलमासपुर में मुकदमे बाजी को लेकर चली आ रहे विवाद के कारण दो पक्षों में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे के सडक पर ही कपड़े फाड़ डाले। इसके कारण महिलाएं बीच सड़क पर ही अर्दनग्न हो गई। राहगीरों ने अर्धनग्न महिलाओं को शरीर ढकने के लिए गमछा दिया। इस घटना ने सभी को शर्मसार कर रख दिया। घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
ये है पूरा मामला
दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। अलमासपुर निवासी विश्वजीत पर दूसरे पक्ष बिट्टू की ओर से कानूनी कार्रवाई चल रही है। मंगलवार को बिट्टू की कोर्ट में सुनवाई थी। सोमवार को वह अपने घर आया था। दोनों के घर एक-दूसरे के करीब हैं। सोमवार शाम बिटू बाहर जाने के लिए घर से निकला। किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगों से बहस हो गई। जब उनके बीच बहस होने लगी तो बिटू की भाभी और उसका भाई बीच-बचाव करने आए। इधर से महिलाएं भी आ गयीं। दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। महिलाएं एक दूसरे के कपड़े पहनती हैं।
सड़क पर लगा जाम
मारपीट के कारण सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गयी। जब महिलाओं ने खुद को अर्धनग्न पाया तो राहगीरों ने उन्हें शरीर ढकने के लिए गमछा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से विश्वजीत और उसके बेटे तथा दूसरे पक्ष से बिट्टू और लोकेश को गिरफ्तार कर लिया। जिम्मेदार प्रसारक ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
UP Weather: बरेली समेत इन 23 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, पढ़िए मौसम विभाग की भविष्यवाणी