India News (इंडिया न्यूज),UP News: कई दिनों से उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों में ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश रची जा रही है। वहीँ अब लखनऊ से ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। ट्रैन को पटरी से उतारने के लिए कई बड़ी साजिशें रची गईं। कभी ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर तो कभी बड़े-बड़े पत्थर रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। वहीँ अब ऐसा ही कुछ लखनऊ में देखने को मिला। दरअसल, लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच कुछ लोगों ने ट्रैक पर 3 फीट लंबा और 6 इंच मोटा लकड़ी का गुटका रख दिया था।
- हादसा होते होते टला
- गमछे पर लिखा था राम नाम
गलत स्किन केयर ले सकती है आपकी जान, ये रुटीन बन सकता है कैंसर की बड़ी वजह, जानिए डॉक्टर की चेतावनी
हादसा होते होते टला
बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन का इंजन लकड़ी से टकराया, तेज आवाज सुनाई दी। इस दौरान लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी और रहीमाबाद स्टेशन मास्टर को सूचना दी। झटके के साथ ट्रेन रुकते ही उसमें सवार यात्री अचानक बुरी तरह डर गए। अचानक ब्रेक लगने से जो लोग अपनी बर्थ पर सो रहे थे, वे जाग गए। रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर रहीमाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये घटना गुरुवार सुबह करीब 2:43 बजे की है।
गमछे पर लिखा था राम नाम
बताया जा रहा है कि, दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच खंभा नंबर 11099/11 के पास अप लाइन की दो पटरियों के बीच लकड़ी के गुटके और हरे पेड़ की टहनियां पड़ी मिलीं। इन पर एक पीला तौलिया भी पड़ा व था, जिस पर राम नाम लिखा था। अगले खंभे के पास आम की कुछ टहनियां भी रखी थीं। सूचना पाते ही गैंगमैन मौके पर पहुंचा और ट्रैक पर रखे गुटके, टहनियां और तौलिये हटाकर रेलवे लाइन साफ की। वहीँ अब जांच जारी।